Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025: क्या आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट के रिक्त 170 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती में आप 08 जुलाई 2025 से लेकर 23 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते है।
यदि आप Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सैलरी जरूरी दस्तावेज जैसे सभी जानकारी प्रदान की है आप इस जानकारी की सहायता से बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Indian Coast Guard
Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025
Eligibility for Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025
यदि आप Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि कुछ इस प्रकार से है –
Education Qualification
General Duty (GD)
Graduation with Maths & Physics at 10+2 level or Diploma with Maths & Physics followed by Graduation.
Technical
Engineering degree in relevant disciplines (e.g., Mechanical, Electrical, Electronics, etc.). Maths & Physics at 10+2 level mandatory.
Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 : Age Limit
आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
Category
Age Relaxation
OBC (Non Creamy Layer)
3 Years
SC/ST
5 Years
Serving Coast Guard/ Equivalent Personal
5 Years
Documents for Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
स्नातक की डिग्री
आयु प्रमाण पत्र
हस्ताक्षर
पासपोर्ट साइज फोटो
ई मेल आईडी
मोबाइल नंबर
Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 Post Details
Post Name
Post
No. Of Posts
Assistant Commandant
General Duty
140
Assistant Commandant
Technical (Engineering, Electrical, Electronics)
30
Total Posts
170
Salary for Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025
Rank
Pay Level (PL)
Starting Basic Pay
Assistant Commandant
(10)
₹56,100/-
Deputy Commandant
(11)
₹67,700/-
Commandant (JG)
(12)
₹78,800/-
Commandant
(13)
₹1,23,100/-
Deputy Inspector General
(13A)
₹1,31,100/-
Inspector General
(14)
₹1,44,200/-
Additional Director General
(15)
₹1,82,200/-
Director General
(16)
₹2,05,400/-
Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 Application Fees
General/ OBC/ EWS
₹300/-
SC/ST
Exempted
Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 : Important Dates
Online Application Starts
08 July 2025
Last Date of Online Application Submission
23 July 2025
Stage-I (CGCAT Exam)
18 September 2025
Stage-II (PSB)
November 2025
Stage-III (FSB)
January-October 2026
Stage-IV (Medical Exam)
March-April 2026
Stage-V (Induction)
December 2026
INA Training Commencement
January 2027
Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 Online Applying Process
यदि आप Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते है, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –
आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले भारतीय तटरक्षक की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
होम पेज पर जानें के बाद आपको Join ICG as Officers (CGCAT) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
अब आपके समाने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको [Click here] के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Register to Create Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा उस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी को भर देना होगा।
सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेनी होंगी।
अब आपको आपकी लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगी जिसकी सहायता से आपको इस पोर्टल में लॉगिन कर लेना होगा।
लॉगिन करने के बाद आपके सामने इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
सभी जानकारी को भरने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
अब आपको UPI, Net Banking या Cards के माध्यम से एप्लिकेशन फीस का भुगतन कर देना होगा।
अंत में आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक फाइनल प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना होगा।
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 के बारे में सभी जानकारी को विस्तार में बताया है आप इस जानकारी की सहायता से बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे मै आसा करता हु आपको यह लेख पसंद आयेगा यदि आपको यह लेख पसंद आता है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे और यदि आपका इसलिए से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भरकर हमारे साथ जरूर साझा करें।
FAQs :-
Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 मे आवेदन करने को आखिरी तारीख क्या हैं?
इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2025 है।
क्या इस भर्ती में महिलाएं आवेदन कर सकती है?
नहीं, इस भर्ती में केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते है।